सब मिशन आन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए 36 किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रवाना,

कौशाम्बी,

सब मिशन आन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजनान्तर्गत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिए 36 किसानों के दल को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया रवाना,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सब मिशन आन एग्रीकल्चर (आत्मा) योजनान्तर्गत 36 किसानों का दल राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 14.11.2024 से 18.11.2024 तक आचार्य नरेन्द्रदेव कृषि एवं प्राद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के रवाना होने वाली बस को किसान कल्याण केन्द्र मंझनपुर/जिला कृषि अधिकारी डा0 सन्तराम द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

यह दल पॉंच दिवसों तक विश्वविद्यालय में रबी फसलोत्पादन में फसलों की उन्नतशील प्रजातियों का प्रयोग, भूमि शोधन,बीज शोधन, जैव उर्वरकों का प्रयोग, फसल सुरक्षा तकनीकी, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न (मिलट्स) को बढावा, फसल अवशेष प्रबन्धन के साथ-साथ कृषि विविधिकरण के लिए बागवानी, मशरूम की खेती, पशुपालन, बकरी पालन, दुग्ध उत्पादन एवं मत्स्य पालन की नवीनतम तकनीकी जानकारी प्राप्त करेगें तथा जनपद वापस आनें पर अपनें ग्राम एवं आस-पास के अन्य कृषकों में नयी तकनीकी का प्रचार प्रसार करेंगें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor