कौशाम्बी,
नंदी वाणी पब्लिक स्कूल में शोषण के विरुद्ध अधिकार, पॉश एक्ट व बच्चों के अधिकार विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में बच्चों के अधिकार, पॉश एक्ट एवं शोषण के विरुद्ध अधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाएं विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कौशाम्बी द्वारा शिविर में अपनी बात रखते हुए प्राधिकरण की सचिव/एडीजे पूर्णिमा प्रांजल ने शोषण के ख़िलाफ़ बच्चो के अधिकारों के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुप्रीम कोर्ट एवं नालसा के सहयोग से लोगों की मदद करता है,यह वह संस्था है जो लोगों को निःशुल्क अधिवक्ता भी उपलब्ध कराती है,मुकदमों का भार कम करने के लिए मध्यस्थता कर जुर्माना लगाकर उन्हें समाप्त करने का कार्य भी करती है।
इस शिविर में बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान सहित कई अन्य विधियों व कानूनों में बाल अधिकारों के शोषण के विरुद्ध प्रावधान हैं।देखा जाता है कि घर से लड़के और लड़की के भाग जाने के मामले में पॉश एक्ट लगा दिया जाता है,लेकिन परिजनों को इससे पहले उनके अधिकारों के बारे में सोचना चाहिए,न कि उक्त युवक को पॉक्स एक्ट में जेल भेजना चाहिए। उन्होंने बताया कि ऐसे अपराधों से निपटने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देश पर लीगल सर्विस यूनिट फ़ॉर चिल्ड्रेन का गठन प्रत्येक जिले में किया गया है। जिसमें मध्यस्थता के आधार पर मामले को निपटाया जाता है।
इसके अतिरिक्त उन्होंने पॉक्सो अधिनियम , बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, सखी वन स्टॉप सेंटर, भारतीय न्याय संहिता, पीसीपीएनडीटी एक्ट आदि में वर्णित बाल अधिकारों के संरक्षण से जुड़े प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।
जागरूकता शिविर में किशोर न्याय बोर्ड ( CWC) प्रभारी कमलेश कुमार ने बच्चों के अधिकारों एवं कानून के बारे में जानकारी दी, उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए लगभग 250 प्रावधान है जिए से 4 प्रमुख एक्ट है,जिनमें पॉक्सो एक्ट बहुत महत्वपूर्ण हैं, उन्होंने बताया कि बच्चों को शोषण का विरोध करना चाहिए,विरोध नहीं करने से शोषण बढ़ता है।
नायब तहसीलदार चायल संजय कुमार सिंह ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण की एक व्यवस्था प्रत्येक तहसीलों में स्थित है।जहा कोई भी व्यक्ति सुविधाएं ले सकता है,यदि किसी को कोई समस्या होती है तो विधिक सेवा प्राधिकरण के लोग उपस्थित होते है,जहा लीगल एडवाइजर आपको सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
इस दौरान नंदी वाणी पब्लिक स्कूल की प्रबंधिका ज्योति केसरवानी,प्रिंसिपल ललित चौरसिया सहित तमाम लोग और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।