कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमन सिंह बोले यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त

प्रयागराज,

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रयागराज के सांसद उज्जवल रमन सिंह बोले यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त,

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व प्रयागराज सांसद उज्ज्वल रमन सिंह सोमवार को करछना इलाके के लौंहगपुर गांव पहुंचे, एक दिन पहले अग्निकांड में काल कालवित हुए दलित युवक देवीशंकर के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त करते हुए उन्होंने सांत्वना दी और कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव उनके साथ खड़ी है और परिजनों को न्याय दिलाकर ही दम लेगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है, संविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती के एक दिन पहले दलित युवक को आग जलाकर मार डाला गया, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में जंगलराज है इसको हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इस मौके पर प्रयागराज के युवा सांसद उज्जवल रमण सिंह ने परिवार से मिलकर उनकी हर संभवत मदद करना वह उनके बच्चों की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाना एवं 50 लाख तक का मुआवजा दिलाने की बात कही, सांसद उज्जवल रमन सिंह ने मौके पर पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारियों से बात करके उनको न्याय दिलाने के लिए कहा जब तक इनको न्याय नहीं मिल जाएगा तब तक कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता सड़क पर उनकी लड़ाई को लड़ेगा।

जिला कांग्रेस कमेटी कौशाम्बी के अध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि इस सरकार में आए दिन ऐसी घटना होती रहती है,पीड़ित को न्याय मिलने तक कौशाम्बी कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता पीड़ित परिवार के साथ खड़ा रहेगा।

इस मौके पर कौशांबी कांग्रेस के उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम जका,उदय यादव, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष अल्कमा उस्मानी,जिला सचिव नूरुत ज़मा,सोशल मीडिया के प्रदेश सचिव मोहम्मद शाहरुख़,नगर अध्यक्ष निक्की पाण्डेय सोशल मीडिया के अध्यक्ष सचिन पांडेय ,छोटू ,विकास मिश्रा,निहाल अंसारी,व कौशाम्बी कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor