कौशाम्बी,
डिप्लोमा फार्मासिस्ट ने आंदोलन के तहत दो घंटे का किया कार्य बहिष्कार,
प्रदेश संगठन के आह्वान पर जिला फार्मासिस्ट संगठन अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर दूसरे चरण का आंदोलन कर रहा है । इसी के क्रम में फार्मासिस्ट संगठन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह के अगुवाई में जनपद के फार्मासिस्ट ने सोमवार को दो घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए सरकार को चेतावनी दी है यदि उनकी मांगों पर विचार नही किया तो आगामी 20 दिसंबर से जनपद के समस्त फार्मासिस्ट पूर्ण रूप से हड़ताल करेंगे । आंदोलन में मुख्य रूप से डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोशियन के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जिला मंत्री रमेश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह ड्रग वेयरहाउस तथा अजय सिंह सहित कई कर्मी उपस्थित रहे ।