कौशाम्बी,
फार्मासिस्ट संगठन ने काली पट्टी बांधकर स्थानांतरण पालिसी का किया विरोध,24 जून से दो घंटे का करेंगे कार्य बहिष्कार,
प्रांतीय संगठन के आह्वान पर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसियेशन कौशांबी की अगुवाई में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने काला फीता बांधकर कार्य करते हुए शासन की स्थानांतरण पालिसी पर विरोध दर्ज जताया ।
संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह एवं महामंत्री रमेश सिंह ने बताया की शासन से पूर्व में प्रांतीय संगठन के हुई वार्ता के बाद भी सकारात्मक पहल नही होने पर 20 जून से 23 जून तक सभी कर्मचारी बांह में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराते हुए कार्य करेंगे। इसके बाद 24 जून से प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक कार्य बहिष्कार करते हुए मांगे पूरी न होने तक आंदोलन करते रहेंगे। आंदोलन की रूपरेखा सोमवार को ही मुख्य चिकित्साधिकारी को ज्ञापन देकर कराई जा चुकी है।
मंगलवार को जनपद के सभी अस्पतालों में समस्त कर्मचारियों ने बांह में काला फीता बांधकर आंदोलन की शुरुआत कर दिया है। संगठन के महामंत्री में बताया की इस आंदोलन में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत समस्त प्रकार के कर्मी डाक्टर , फार्मासिस्ट, नर्सिंग विभाग, लैब टेक्नीशियन सहित सभी स्वास्थ्य कर्मी शामिल रहे।