कौशाम्बी,
ABVP कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर की पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने बंगाल सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। डीएम कार्यालय के गेट पर बैठे कार्यकर्ताओं ने स्कूल बस को भी मार्ग अवरुद्ध कर रोके रखा। स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुच कर रास्ता खाली कराकर बस को रवाना किया।कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा।
पश्चिम बंगाल के संदेशखाली घटना के दोषियों को सजा दिलाने व प्रदेश की सरकार के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। कार्यकर्ता डीएम को गेट पर बुलाने पर अड़े रहे। करीब आधे घंटे हुए प्रदर्शन के दौरान एक की बस मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रुकी रही।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से गेट को खाली करा कर स्कूली बस को रवाना किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान बंगाल सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर उसे बर्खास्त किए जाने की मांग उठाई। आरोप है कि बंगाल सरकार की ढुलमुल नीति के चलते बचाए जा रहे हैं।
एबीवीपी संयोजक (विभाग) ऋषभ द्विवेदी ने बताया, पश्चिम बंगाल में हुए घटनाक्रम के खिलाफ उन्होंने प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के जारी भेजा है। ज्ञापन में केंद्र सरकार से मांग की गई है कि वह जल्द से जल्द संदेशखाली के दोषी को कठोर सजा दिलाई एवम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा कर आम जनता को मौजूदा सरकार के उत्पीड़न ने बचाए। डीएम ने ज्ञापन लेकर केंद्र सरकार को भेजे जाने की बात का आश्वासन दिया है।