कौशाम्बी,
किसान संगठन ने जिला मुख्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन,डीएम को सौंपा सात सूत्रीय मांग का ज्ञापन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शुक्रवार को किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन अम्बावत गुट के बैनर तले सैकड़ों किसान जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर संगठन की बैठक हुई जिसमें तमाम किसानों ने बारी बारी से अपनी अपनी बात रखी। बैठक के बाद जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय के साथ सैकड़ों किसान जिला कलेक्टर ऑफिस पहुंच कर एसडीएम को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।
किसान संगठन ने ज्ञापन में किसानों से जुड़ी समस्याओं के समय से निस्तारण की मांग की। किसान नेता नरेंद्र पांडेय ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का एक सप्ताह में निस्तारण नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन अम्बावत गुट मुख्यालय में चक्का जाम करेंगे।