विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडों के साथ कोखराज हाइवे पर किया चक्का जाम,श्रद्धालुओं को हुई समस्या, पुलिस ने दो दर्जन से अधिक पर मामला किया दर्ज,वीडियो वायरल

कौशाम्बी,

विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने लाठी डंडों के साथ कोखराज हाइवे पर किया चक्का जाम,श्रद्धालुओं को हुई समस्या, पुलिस ने दो दर्जन से अधिक पर मामला किया दर्ज,वीडियो वायरल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र में लाठी डंडों से लैस विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दोपहर नेशनल पर चक्का जाम कर दिया,महाकुंभ मेला को लेकर चलत रहे जाम के अलावा विहिप द्वारा चक्का जाम की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मच गया,मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले तो मनाने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर पुलिस ने कड़ाई कर चक्का जाम को समाप्त कराया,जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।पुलिस ने यातायात बाधित किए जाने और विवाद की स्थिति उत्पन्न किए जाने की आशंका को लेकर 13 नामजद और 10- 15 अज्ञात लोगों पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाइवे पर अचानक चक्का जाम कर दिया। महाकुंभ को लेकर पहले से ही चल रहे जाम के साथ चक्का जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया।पुलिस पहुंची तो विहिप कार्यकर्ताओं ने प्रयागराज से दिल्ली और दिल्ली से प्रयागराज जान वाले दोनों मार्गों पर जाम लगा रखा था। प्रदर्शनकारी प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं से अभद्रता की जिसको लेकर श्रद्धालुओं में आक्रोश भी व्याप्त हो गया।

पुलिस ने पहले तो मान मनौवल कर जाम को समाप्त कराने का प्रयास किया लेकिन नहीं मानने पर कड़ाई से जाम को समाप्त कराया।जाम लगाने का कोई भी कारण बता नहीं पा रहा है।जिसके बाद कोखराज थाना पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विहिप जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला समेत 13 नामजद और 10- 15 अज्ञात पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor