किसानो, गरीबों की समस्यायों को लेकर सकिपा  ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

कौशाम्बी,

किसानो, गरीबों की समस्यायों को लेकर सकिपा  ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,

समर्थ किसान पार्टी के तत्वाधान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने  कौशांबी जनपद के किसानों, गरीबों की तमाम समस्यायों को लेकर बुधवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को संबोधित एक 6 सूत्रीय ज्ञापन पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव को सौंपा । सौंपे गए ज्ञापन में किसानों, गरीबों की तमाम समस्यायों के त्वरित समाधान कराने की मांग की गई।

बुधवार को समर्थ किसान पार्टी कार्यालय में पार्टी की एक बैठक हुई। बैठक में भारी बारिश से किसानों और गरीबों के हुए नुकसान का मुद्दा छाया रहा। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने कहा कि भारी बारिश से किसानो की सत्तर फीसदी फसलें खराब हो चुकीं हैं और किसान मुसीबत में है। इसी तरह गरीबों के कच्चे मकान भारी बारिश से ढह गए है और गरीब लोग खुले आसमान के नीचे रहने की विवश हैं।

आगे कहा कि सरकारी नुमाइंदे किसानों एवं गरीबों की समस्यायों की अनदेखी कर रहे हैं जिसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने जुलूस की शक्ल में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को एक 6 सूत्रीय ज्ञापन भेजा। भेजे गए ज्ञापन में किसानों की भारी बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे कराकर समुचित मुआवजा देने, फसल बीमा से अच्छादित फसलों की किसानो को बीमा कंपनियों द्वारा समुचित मुआवजा दिलाए जाने, किसानों की राजस्व वसूली माफ करने चार माह का विद्युत बिल माफ करने, किसानों की के. सी. सी. माफ किए जाने और भारी बारिश से गरीबों के कच्चे मकान गिर जाने पर उनके लिए पक्के आवास स्वीकृत किए जाने जैसी मांगे शामिल थीं।

ज्ञापन स्वीकार करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजेश श्रीवास्तव ने ज्ञापन को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचाए जाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रेमचंद केसरवानी, वीरेंद्र तिवारी, राम मिलन पटेल, दीपक दिवाकर, परिहार सिंह लोधी, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor