कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में बन रहा था घटिया ईट से पम्प हाउस, ग्रामीणों ने रूकवा दिया काम,ठेकेदार बोला 40% कमीशन में यही बनेगा,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में चहेते ठेकेदारों को टेंडर देना व उनसे 35 से 40 प्रतिशत कमीशन लेने का काम और ग्रामीणों द्वारा काम रुकवाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिये हुए कमीशन के दम पर ठेकेदार व उनके गुर्गे नगर पालिका भरवारी में विभिन्न वार्डों में हो रहे विकास के कामों में जमकर धांधली करते देखे जा रहे है और नगर पालिका के जिम्मेदार सिर्फ़ जनता को कार्यवाही करने का आश्वासन देकर कुछ दिनों के लिए काम रूकवा देते है और ठेकेदार दो चार दिन निर्माण का काम बंद करके फिर से उसी तरह निर्माण कराने लगता है।
ताजा मामला नगर पालिका परिषद भरवारी के अंतर्गत वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर के चक माहपुर पांडेमऊ का है जहाँ पर इन दिनों नगर पालिका के एक ठेकेदार द्वारा लगभग 19 लाख की लागत से हर घर नल योजना के तहत पानी सप्लाई के लिए पम्प हाउस ट्यूबवेल का कमरा बनाया जा रहा है । जिसमें पूरी तरह से मानक के अनदेखी कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसे लेकर भारी आक्रोश जताते हुए मंगलवार की सुबह दर्जनों लोगों ने प्रदर्शन किया और क्षेत्रीय सभासद को इसकी सूचना दी कि हमारे यहां जो पंप हाउस का निर्माण हो रहा है उसमें दोयम दर्जे का पीला ईट लगाया जा रहा है और घटिया क्वालिटी का बालू प्रयोग किया जा रहा है।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचे सभासद ने देखा कि वास्तव में दोयम दर्जे का ईट व खराब बालू से पम्प हाउस का निर्माण ठेकेदार के लोगों द्वारा किया जा रहा था । इस दौरान मौके पर आये एक ट्रैक्टर ईट की जब चालान पर्ची सभासद द्वारा देखी गयी तो पर्ची में ईट की श्रेणी की जगह दोयम दर्जा लिखा हुआ था। जिसे देखकर ग्रामीण बिफर पड़े और हंगामा करने लगे।
मौके पर हो रहे घटिया क्वालिटी के निर्माण पर जब सभासद ने ठेकेदार के लोगों से बात कि तो ठेकेदार के लोगों ने मौजूद ग्रामीणों की भीड़ में बोल दिया कि जब 35 से 40% कमीशन नगर पालिका में दिया हूँ तो अच्छा निर्माण कैसे होगा। इस बात से नाराज़ सभासद ने तत्काल नगर पालिका के ईओ रामसिंह व जेई मनोज कुमार को फोन पर घटिया निर्माण की जानकारी देते हुए काम रूकवा दिया।
मामले में ईओ भरवारी रामसिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वार्ड नम्बर 12 कृष्णा नगर में हो रहे निर्माण की जानकारी मुझे नही है, जानकारी कर्मचारी से कर रहा हूँ ,अगर वास्तव में घटिया क्वालिटी की ईट से ठेकेदार निर्माण करा रहा है तो उसके खिलाफ़ कार्यवाही अवश्य की जायेगी ।