कौशाम्बी,
प्राइवेट कंपनी ने गैस पाइप लाइन के लिए गलियों में खोद दिए गड्ढे,गलियों में खोद हुए गड्ढों से लोगो को हो रही दिक्कत,जिम्मेदार मूकदर्शक,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में इन दिनों घरेलू गैस की घर घर सप्लाई के लिए एक गैस कम्पनी द्वारा गैस की पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है गैस पाइप लाइन डालने वाले कम्पनी के जिम्मेदार सड़क तो खोद डालते हैं। पर से ठीक से पाटना मुनासिब नही समझ रहे है। ऐसे में लोगों के पानी की सप्लाई के पाइप भी टूट रहे है।
नगर पालिका भरवारी के नेहरू नगर पानी टंकी मोहल्ले के अनुराग चौहान, सौरभ शर्मा, आशीष शर्मा,अंशु केसरवानी, सोनू सेन, सूरज साहू, पिन्टू साहू, प्रियांशू सेन, हरी बाबू, मुस्ताक, लेखू, बब्लू आदि लोगों का आरोप है कि मोहल्ले में गैस पाइप लाइन डालने वाली कम्पनी ने बीते कई दिनों से बीच सड़क पर कई जगहों पर गड्डा खोद रखा है। ऐसे में स्थानीय लोगों को अपने वाहन आदि लेकर घर तक आने व जाने में दिक्कत होती है।
स्थानीय लोगों ने गैस कम्पनी के जिम्मेदारों सहित नगर पालिका के जिम्मेदारों से जल्द से जल्द सड़क सही कराने की मांग की है जिससे लोग आसानी से अपने घरों तक साधनों से पहुंच सके।