कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में मंगलवार की सुबह यूनियन की शाखा से रूपये निकाल कर घर जा रहे पिता पुत्र से अपाचे सवार नकाबपोश दो लोगों ने 25 हजार की लूट कर ली और भाग निकले। जानकारी के अनुसार कोखराज के टीकरडीह निवासी सूरजदीन अपने बेटे विपिन के साथ मंगलवार की सुबह भरवारी की यूनियन बैंक शाखा से 25 हजार रूपये निकालकर घर जा रहे थे। तभी बैंक से बाहर निकलते ही कुछ दूर चलने पर पीछे से आये बाइक सवार नकाबपोश दो लोगों ने 25 हजार लूट कर फरार हो गये। युवक के चिल्लाते ही वहाँ भीड़ जमा हो गयी। लूट की सूचना पर कोखराज थाना पुलिस सहित एसपी कौशाम्बी व एसओजी टीम जांच को पहुंची और बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों व आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल की।