कौशाम्बी,
माता शीतला मंदिर में अधिकारियों की अनदेखी से खराब हुआ वाटर कूलर,गर्मी में ठंडे पानी के लिए तरस रहे श्रद्धालु,
यूपी के कौशाम्बी जिले में इक्यावन शक्तिपीठ माता शीतला मंदिर कड़ा में श्रद्धालुओं की सुविधा के लगाया गया वाटर कूलर मशीन महीनो से खराब एवम बंद पड़ा हुआ है,जिसके चलते दूर दराज से दर्शन करने आए हुए श्रद्धालुओं को ठंडा पानी पीने के लिए तरसना पड़ता है।अधिकारियों एवम कर्मचारियों की अनदेखी के चलते वाटर कूलर खराब पड़ा हुआ है।जिससे दर्शन के लिए आए हुए श्रद्धालुओं को समस्या का सामना करना पड़ता है।लेकिन महीनो बीत जाने के बाद भी वाटर कूलर सही नही कराया गया है जिससे मंदिर क्षेत्र के लोगो एवम श्रद्धालुओं में आक्रोश है।








