कौशाम्बी,
सड़क पर तेज रफ्तार फर्राटा भर रही सवारियों से भरी आटो की छत पर देखे कौशाम्बी के स्पाइडर मैन का स्टंट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सड़क पर तेज रफ्तार फर्राटा भर रही सवारियों से भरी आटो की छत पर लेटकर स्टंट करते हुए कौशाम्बी के स्पाइडर मैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,वीडियो में सवारियों से भरी आटो की छत पर लेटकर युवक स्टंट करता दिख रहा है।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है जहा एक युवक सड़क पर फर्राटा भर रही सवारियों से भरी आटो की छत पर लेटकर स्टंट करता हुआ दिख रहा है।युवक के स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।








