कौशाम्बी के बच्चो ने मिलकर शुरू किया इंडियन पाठशाला ग्रुप ऑफ एजुकेशन (आईपीजीओई) नामित एजुकेशनल स्टार्टअप

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के बच्चो ने मिलकर शुरू किया इंडियन पाठशाला ग्रुप ऑफ एजुकेशन (आईपीजीओई) नामित एजुकेशनल स्टार्टअप,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर के रहने वाले विवेक सिंह यादव जो कि टेक्नोमैक्स ग्रुप ऑफ टेक्नोलोजी के फाउंडर और मैनेजर है और यह  यंगेस्ट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित भी हो चुके हैं ।यही नहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इनको सम्मानित किया है और भी कई मंच पर भी यह सम्मानित हो चुके हैं।

वही कृष्ण कुमार यादव जो कि IPGOE के फाउंडर है और विकास मिश्रा जो  IPGOE के टीम हेड है और हरिओम मिश्रा पुत्र प्रमोद मिश्रा जो की IPGOE के मैनेजिंग डायरेक्टर है ,यही नहीं हरिओम को उनके कार्यों के लिए यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रोत्साहित भी किया है।

बता दे कि यह सब लोग छात्र हैं और अभी पढाई कर रहे है और  सब ने मिल के इंडियन पाठशाला ग्रुप ऑफ एजुकेशन (आईपीजीओई) शैक्षिक स्टार्टअप शुरू किया है और इनका लक्ष्य है कि वो आईपीजीओई से छात्रों को सस्ती कीमत पर शिक्षा दे और साथ में एक्स्ट्रा करिकुलम गतिविधि और स्किल भी विकसित हो, इनका मानना ये है कि हर बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर होता है बस उसे पहचानने की जरूरत होती है और इसका उदाहरण या बच्चे खुद है।हाल ही में इंडियन पाठशाला ग्रुप ऑफ एजुकेशन के द्वार श्री पार्थ महरा पुत्र श्री अरविंद महरा माता का नाम दीपमाला महरा को निदेशक नियुक्त किया गया जिसके लिए पुरी टीम ने उन्हें शुभकामनाये दी है।

पार्थ महरा जी का कहना है कि अगर बच्चे को सही एजुकेशन सिस्टम मिल जाए तो वो अपने एजुकेशन के दम पर अपनी जिंदगी में बड़े मुकाम हासिल कर सकते हैं,इनके जुनून को देखते हुए ही IPGOE का डायरेक्टर अपॉइंट किया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor