कौशाम्बी,
गोकशी के लिए जबरन गाय छीनकर ले गए वर्ग विशेष के लोग,विहिप कार्यकर्ताओ ने किया थाने का घेराव,
यूपी के कौशाम्बी जिले में किशोरी से वर्ग विशेष के कुछ लोग जबरन गाय छीनकर फरार हो गए,किशोरी ने घर पर जाकर इसकी सूचना दी तो हड़कंप मच गया,दिनदहाड़े गाय छीनकर ले जाने की सूचना पर विहिप कार्यकर्ता भी थाने पहुच गए
मामला करारी थाना क्षेत्र का है जहा किशोरी से कुछ वर्ग विशेष के लोग जबरन गाय छीन के गए,किशोरी के बताने पर परिजनो ने पुलिस को सूचना दी,गाय को जबरन छीनकर ले जाने की सूचना पर विहिप के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गोकशी का आरोप लगाकर थाने कां घेराव कर दिया ,विहिप कार्यकर्ताओ ने इंस्पेक्टर पर गोकशी को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर हंगामा किया, आरोपियों के खिलाफ पुलिस से पीड़ित ने नामजद शिकायत की,शिकायत पाकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।








