कौशाम्बी,
दलित किशोरी के साथ कई महीने तक युवक करता रहा दुराचार,गर्भवती होने पर करा दिया गर्भपात,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दलित किशोरी के साथ जबरन दुराचार करने का मामला सामने आया है,जहा युवक किशोरी के घर पर घुसकर जबरन दुराचार करता रहा, कई महीनों तक दुराचार के बाद किशोरी गर्भवती हुई तो किशोरी को बेहोश कर निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करा दिया,यही नहीं युवक ने किशोरी को मुँह खोलने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी भी दी।किशोरी के बताने पर पीडित परिवार ने थाने में शिकायत की तो पुलिस ने आरोपियों के साथ मिलकर पैसा देनलेन कर मामला खत्म करने का दबाव भी बनाया।
मामला मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहा के पूरन ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव का ही युवक चौबे उर्फ कल्लू ने इसकी नाबालिग बहन जिसकी उम्र 13 वर्ष की है उसके साथ जबरदस्ती करता है और घर पर किसी के नही रहने पर लगभग एक साल से जबरन घर पर घुसकर दुराचार करता रहा,और घर वालो से बताने पर पूरे परिवार को जन से मार देने की धमकी देता था,जब उसकी नाबालिग बहन गर्भवती हो गई तो उसे एक अस्पताल में लेजाकर उसका गर्भपात करा दिया।पुलिस से इसकी शिकायत की तो पुलिस ने आरोपी के साथ मिलाकर समझौते का दबाव बनवाया।शिकायत के बावजूद कार्यवाई नही होने पर लोगो ने आक्रोश व्याप्त है।








