कौशाम्बी
सिराथू ब्लाक के रूप नारायणपुर गोरियों गांव की प्रधान पद महिला प्रत्याशी सवीधारा की कोरोना संक्रमण से हुुई मौत। सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में एडमिट थी सिराथू ब्लाक के रूप नारायणपुर गोरियों गांव की महिला प्रत्याशी सवीधारा।प्रत्याशी के पति ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इसकी सूचना दी थी।जिसके बाद शासन ने चुनाव स्थगित करने के लिए जारी किया पत्र।