तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार में टक्कर,बनारस दर्शन के लिए जा रहे 4 कार सवार घायल

कौशाम्बी,

तेज रफ्तार ट्रक ने मारी कार में टक्कर,बनारस दर्शन के लिए जा रहे 4 कार सवार घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं की कार में टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही कार पलट गई,हादसे में कानपुर से बनारस जा रहे कार सवार 4 श्रद्धालु घायल हों गए,घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के पास की मंगलवार की दोपहर की है जहां कानपुर से बनारस परिवार सहित जा रहे कार सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना मे बाद ट्रक चालक फरार हो गया। मौजूद लोगों ने कार में सवार सभी को निकाल कर पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी सुरक्षित है।

कानपुर के रहने वले शुभम सचान के कोखराज थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह परिवार सहित कानपुर से बनारस अपनी कार लेकर दर्शन को जा रहे थे तभी सिहोरी टोल प्लाजा के पास गलत तरीके से आ रही ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। और ट्रक चालक भाग निकला कार सवार राज सचान, अनुष्का सचान व ओमिका सचान सभी कार में फंसे थे स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार से बाहर निकाला और पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां सभी को मामूली चोटें आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद कार सवार सभी चारों लोग सुरक्षित है।‌ पुलिस ने पीड़ित के तहरीर लेकर जांच में जुट गयी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor