कौशाम्बी में कोहरे का कहर,ट्रक में पीछे से जा भिड़ी श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी, बोलेरो सवार एक श्रद्धालु की मौत,कई घायल

कौशाम्बी,

कोहरे का कहर,ट्रक में पीछे से जा भिड़ी श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी, बोलेरो सवार एक श्रद्धालु की मौत,कई घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोहरे का कहर देखने को मिला है, जहा कोहरे के चलते तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी आगे चल रही ट्रक में पीछे से टकरा गई,हादसे में बोलेरो सवार आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहा एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के लेहदरी के पास की है,जहा Up 44 k 5800 बोलेरो और ट्रक up 71 t 8201 में टक्कर हुई है,हादसे में राजभवन उर्फ लहरी पुत्र इंद्रपाल 50,अशोक कुमार पुत्र अमृतलाल 60,ठाकुर पुत्र चंदन गिरि 60 निवासी त्रिलोकपुर सैनी घायल हुए है वही राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अशर्फीलाल को मृत घोषित कर दिया गया है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor