कौशाम्बी के बाइक सवार तीन दोस्तों की फतेहपुर में बिजली के खंभे से टकराकर मौत,युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम

कौशाम्बी,

कौशाम्बी के बाइक सवार तीन दोस्तों की फतेहपुर में बिजली के खंभे से टकराकर मौत,युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार ग्राम सभा के मजरा ननका का पुरवा निवासी बाइक सवार तीन युवक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गए,हादसे में बाइक सवार 3 दोस्तों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार मंजीत 20 वर्ष पुत्र इंद्रजीत यादव,अंकुश यादव 18 वर्ष पुत्र हरिश्चंद्र,निवासी ननका का पुरवा मजरे कनवार,अनिल 23 वर्ष पुत्र जयपाल निवासी ग्राम सभा गुलामी पुर थाना सैनी एक ही बाइक से शनिवार को खखरेरू के पास किसी बुआ के घर रिश्तेदारी जा रहे थे,उमरा मुबारक पुर गेरिया के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से बाइक सवार टकरा गए । टक्कर लगने से 2 युवक छिटक कर दूर जा गिरे,जबकि एक युवक का मौके पर सिर फट गया ,इस हादसे में तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना संबंधित थाना पुलिस को और मृतक युवको के परिजनों को दी गई , जानकारी मिलते ही मृतको के परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए, दुर्घटना की खबर जैसे ही घर पहुंची, परिजनों में हाहाकार मच गया।

ग्रामीणों ने बताया मंजीत दो भाइयों में छोटा है एवं चार बहने हैं, मंजीत जेसीबी चलाता था, मिलनसार लड़का था,अंकुश चार भाइयों में सबसे छोटा था और होटल में काम करता था, वहीं अनिल ननका का पुरवा मौसी के यहां गया था 3 भाइयों में दूसरे नंबर का था,किसी होटल में कार्य करता था।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor