देवस्थान पर बज रहा था डीजे,लड़कियां कर रही थी डांस,डांस के दौरान डीजे के जनरेटर में फँस गया किशोरी का बाल,किशोरी गंभीर घायल,बच गई जान

कौशाम्बी,

देवस्थान पर बज रहा था डीजे,लड़कियां कर रही थी डांस,डांस के दौरान डीजे के जनरेटर में फँस गया किशोरी का बाल,किशोरी गंभीर घायल,बच गई जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र में महाबली देवस्थान पर लोग पूजा कर रहे थे,कुछ भक्त डीजे के साथ पूजा करने के लिए आए हुए थे,डीजे बज रहा था और कुछ लड़कियां डीजे की धुन पर झूम झूम कर डांस कर रही थी डांस,डांस के दौरान डीजे के जनरेटर में एक किशोरी का बाल फैंस गया और तेज आवाज के साथ वह जनरेटर की तरफ खींच गई और उसके बाल उखड़कर निकल गए ,इस हादसे में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई,आनन फानन में उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया जहा उसकी जान बच गई।

घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र की है जहां के दीवर कोतारी स्थित महाबली बाबा देवस्थान में शुक्रवार को शारदीय नवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना करने पहुँचे श्रद्धालुओं के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना घट गई। देवस्थान परिसर के बाहर डीजे बाज बज रहा था और श्रद्धालु भक्ति गीतों की धुन पर झूम रहे थे। इसी दौरान सैदनपुर निवासी माया देवी उम्र 14 वर्ष पुत्री हरिमोहन जनरेटर के पास डांस कर रही थी। अचानक उसका बाल जनरेटर के पंखे में फँस गया। तेज झटके के साथ उसका सिर जोर से खिंच गया, जिससे सर से पूरे बाल उखड़ कर सिर से बाहर निकल आए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिससे मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन एंबुलेंस को फोन कर सूचना दिया 20 मिनट बाद एंबुलेंस आई और घायल बालिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।जहा उसका इलाज किया गया और उसकी जान बच गई।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor