दिल्ली से लौटे युवक ने खुद को गोलीमार की आत्महत्या,एक शादीशुदा महिला से युवक ने की थी लव मैरिज, तलाक के बाद युवक ने उठाया आत्मघाती कदम,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:दिल्ली से लौटे युवक ने खुद को गोलीमार की आत्महत्या,एक शादीशुदा महिला से युवक ने की थी लव मैरिज, तलाक के बाद युवक ने उठाया आत्मघाती कदम,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले मे एक युवक ने अपने पिता की लाईसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की वजह लव मैरिज के बाद तलाक होना बताया जा रहा है।

मामला चरवा थाना थाना क्षेत्र के रामदयालपुर गाँव का है, जहा का रहने वाला जय बाबू (34) पुत्र धर्मपाल सिंह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। जय बाबू ने इसी थाना क्षेत्र के काजू गाँव की रहने वाली शादीशुदा महिला करिश्मा सिंह से बीते दो महीने पहले लव मैरिज की थी और लव मैरिज के कुछ दिनों बाद इन दोनों का तलाक हो गया था।इसके बाद जय बाबू दिल्ली चला गया।

महिला तलाक देने के बाद अपने मायके काजू गांव चली गयी और अपने पहले पति जो कि फतेहपुर जनपद खागा थाना क्षेत्र छीमी पुरई गांव का है उससे बात चीत करने लगी। उसके बाद जब उसके पहले पति ने उससे बातचीत करना बंद किया तो वह अपने प्रेमी जयसिंह के घर फिर से आ कर रहने लगी। इस बात से नाराज जय सिंह बीते दो दिनों पूर्व दिल्ली से आया और मंगलवार की सुबह घर में रखी पिता की दोनाली बंदूक से खुद को गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गयी।

सूचना पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को लिखापढ़ी के बद पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक की भाभी अंजू सिंह ने बताया कि तलाक के बाद पत्नी के व्यवहार से परेशान होकर देवर ने आत्महत्या की है।

पूरे मामले में एएसपी राजेश कुमार सिंह का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग का है। जिसके चलते उसने सुसाइड किया है। शव को पोस्टमार्टम भेजा गया है। बाकी जांच पड़ताल की जा रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor