सर्राफा व्यापारी से लूट मामले के आरोपी बदमाशो से जिले की SOG और पुलिस टीम से मुठभेड़,तीन आरोपी गोली लगने से घायल,दो अन्य अरेस्ट

कौशाम्बी:

सर्राफा व्यापारी से लूट मामले के आरोपी बदमाशो से जिले की SOG और पुलिस टीम से मुठभेड़,तीन आरोपी गोली लगने से घायल,दो अन्य अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में बुधवार की सर्राफा व्यापारी से लूट मामले के आरोपी बदमाशो और सराय अकिल थाना पुलिस व जनपद की SOG टीम से मुठभेड़ हुई है,मुठभेड़ के दौरान 3 बदमाश- आकाश सेन,अर्जुन मेहतर और रामप्रकाश यादव सभी निवासी राजापुर जनपद चित्रकूट गोली लगने से घायल हुए हैं तथा दो अन्य बदमाश विपिन व शनि सोनकर निवासी राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया है। घायल तीनों आरोपियों को ईलाज हेतु तत्काल अस्पताल भेजा गया है।

घायल/गिरफ्तार बदमाशों से लूटा गया पूरा माल ज्वेलरी, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी व भारी मात्रा तमंचे,खोखा व जिन्दा कारतूस बरामद हुए है।पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor