नगर पंचायत कार्यालय में ठेकेदारी को लेकर दबंगई और मारपीट,भाजपा चेयरमैन के पति ने गुर्गों के साथ घुसकर आपरेटर को पीटा,घटना CCTV में कैद

कौशाम्बी: नगर पंचायत कार्यालय में ठेकेदारी को लेकर दबंगई और मारपीट,भाजपा चेयरमैन के पति ने गुर्गों के साथ घुसकर आपरेटर को पीटा,घटना CCTV में कैद,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पंचायत अझुवा कार्यालय से एक मारपीट का‌ CCTV वीडियो सामने आया है, वीडियो में भाजपा की नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी के पति ओमप्रकाश कुशवाहा की दबंगई दिखाई दे रही है, जो अपने गुर्गो के साथ कार्यालय के अंदर घुसकर आपरेटर के साथ मारपीट करते देखे जा रहे है।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा कुशीनगर जिले के ग्राम चन्द्रौटा निवासी त्रिपुरारी त्रिपाठी पुत्र सत्यदेव तिवारी ने सैनी कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि नगर पंचायत अझुवा कार्यालय में ईओ द्वारा समय समय पर जेम पोर्टल का कार्य करने हेतु ऑपरेटर पर कार्य करने हेतु बुलाया जाता है और वह ईओ द्वारा बताये गये पोर्टल पर कार्य करता है।

मंगलवार को अझुवा निवासी ओमप्रकाश कुशवाहा जो कि नगर पंचायत अध्यक्ष के शान्ति देवी के पति है। व उनके कुछ साथी ऑफिस में आकर मुझसे गाली गलौज की व सभी ने मिलकर मुझे लात घूंसों व डण्डे से मारा पीटा, शोर मचाने पर कार्यालय के लोग मौके पर आये और किसी तरह से उनसे बचाया।

घटना का वीडियो नगर पंचायत कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
इसके साथ ही पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि
ओमप्रकाश कुशवाहा के पुत्रों द्वारा कुछ समय पूर्व एक थाना के दरोगा को भी मारा था जिसका मुकदमा आज भी विचाराधीन है। इसी लेकर ये लोग मनबढ़ हो गये है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor