रुपयों के लेन देन में फायरिंग और बमबाजी से हड़कंप,आरोपी बम मारकर फायरिंग करते हुए हुआ फरार,बाल बाल बचा युवक,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी: रुपयों के लेन देन में फायरिंग और बमबाजी से हड़कंप,आरोपी बम मारकर फायरिंग करते हुए हुआ फरार,बाल बाल बचा युवक,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रुपयों के लेन देन में फायरिंग और बमबाजी की घटना सामने आई है जहां एक युवक पर आरोपी बम मारकर फायरिंग करते हुए फरार हो गया,हमले में युवक बाल बाल बच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की मदरसा के सामने की है,जहा मोहम्मद अरशद के ऊपर उनके रिश्ते में मामा के बेटे आलीशान पुत्र कल्लू निवासी गनसरी थाना संदीपन घाट ने गली में घुसते ही बम फेंक कर मारा ,जिसमे अरशद बाल बाल बच गया,अरशद अपने घर की तरफ भागा तो आरोपी आलीशान ने वहां पर फायरिंग कर दी,बमबाजी और फायरिंग से लोगो में दहशत फैल गई।

घटना की सूचना पर कोखराज थाना की भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि रुपयों के लेन देन का एक मामला हुआ है,बमबाजी और फायरिंग जैसी घटना संदिग्ध लग रही है,पीड़ित से पूछताछ की जा रही है,आस पास लगे हुए CCTV कैमरे की जांच की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor