कौशाम्बी,
भाजपा की जनविश्वास यात्रा का कौशाम्बी आगमन कल,जगह जगह होगा स्वागत,
भाजपा की जनविश्वास यात्रा का कौशाम्बी में कल आगमन होगा,यह जनविश्वास यात्रा शनिवार को शाम 6 बजे कोखराज टोल प्लाजा पहुचेगी,कोखराज टोल प्लाजा से जनविश्वास यात्रा मूरतगंज जाएगी,जहाँ उसका स्वागत किया जायेगा।मूरतगंज से होकर जनविश्वास यात्रा भरवारी आएगी ,भरवारी में रोड शो होगा,यह जनविश्वास यात्रा भरवारी में रात्रि विश्राम करेगी। जनविश्वास यात्रा 26 दिसंबर को चायल,मंझनपुर और सिराथू विधानसभा क्षेत्र में स्वागत और रोड शो करने के बाद प्रतापगढ़ जाएगी।








