कौशाम्बी,
साइकिल की एक बटन दबाने से हजारों आतंकी,गुंडे,बदमाशो को आमंत्रण है:केशव प्रसाद मौर्य,
यूपी विधानसभा चुनाव में कौशाम्बी जिले के सिराथू से भाजपा प्रत्याशी एवम यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जमकर निशाना साधा है,डिप्टी सीएम ने कहा कि10 मार्च को सपा बसपा कांग्रेस का बाजा बज जाएगा,डिप्टी सीएम ने कहा कि कमल के फूल का बटन दबाने का मतलब है कि गरीब को वह जरूरी सुविधाएं है जिनकी उसको जरूरत है वह उसे मिलेगी,विकास होगा,डिप्टी सीएम ने कहा कि साइकिल की बटन दबाने का मतलब है कि अपराधी और आतंकियों ,गुंडे बदमाशो को आमंत्रित करना,डिप्टी सीएम ने कहा कि साइकिल को बंगाल की खाड़ी में फेंक देना है।