कौशाम्बी,
आकांक्षा हाट में वोकल फार लोकल के तहत् स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाये गये विविध उत्पादों/हस्तशिल्पों की लगाई जायेंगी स्टाल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा सम्पूर्णता अभियान के दौरान जनपद एवं विकास खण्ड स्तर तथा एफ.एल.डब्लू. द्वारा किए गए अथक प्रयासों एवं उपलब्धियों के प्रोत्साहन के क्रम में जनपद मुख्यालय पर 02 कार्यक्रम प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में 02 अगस्त,2025 को ’सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह (स्थान-विकास भवन स्थित सरस हॉल सभागार, पूर्वान्ह 11 बजे) एवं 02 अगस्त,2025 से 07 अगस्त,2025 तक पूर्वान्ह 10 बजे से सायं 05 बजे तक विकास भवन परिसर में वोकल फार लोकल के अंतर्गत स्थानीय कारीगरों द्वारा बनाये गये विविध उत्पादों/हस्तशिल्पों को प्रदर्शित करते हुए एक सप्ताह के लिये ’आकांक्षा हाट’ आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के सफल कियान्वयन के लिए डीएम ने 09 अधिकारियों को नियुक्त किया है।
यह जानकारी सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने देते हुए बताया कि ’आकांक्षा हाट’ में चिकित्सा विभाग, आयुर्वेद विभाग, एन.आर.एल.एम.,कृषि विभाग,उद्यान विभाग, सूक्ष्म एवं लघु उद्यम विभाग,कौशल विकास, खादी ग्रामोद्योग,नाबार्ड, सोशल सेक्टर, श्रम विभाग,बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल लगायें जायेंगे।







