UP में बनारस सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन JCB से टकराई, इंजन क्षतिग्रस्त, JCB के उड़े परखच्चे

उत्तर प्रदेश,

यूपी में बनारस सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन JCB से टकराई, इंजन क्षतिग्रस्त, JCB के उड़े परखच्चे,

यूपी में एक बार फिर एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है जिसमे ट्रेन बिना फाटक के क्रासिंग को पार करते समय JCB से टकरा गई,हादसे में ट्रेन का इंजन क्षतिग्रस्त हुआ है वही JCB के परखच्चे उड़ गए,हादसे में लोको पायलट भी घायल हुआ है।

घटना मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के साहूपुरी इलाके की है जहा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जक्शन से वाराणसी जा रही 12168 बनारस सुपर फास्ट  एक्सप्रेस ट्रेन बिना रेलवे फाटक के क्रासिंग से गुजर रहीं थी,तभी एक JCB क्रासिंग से जा रही थी तभी ट्रेन JCB टकरा गई,टक्कर इतनी तेज थी कि JCB के परखच्चे उड़ गए।हादसे के बाद ट्रेन रुक गई और सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस आरपीफ और जीआरपी मामले की जांच में जुट गई है।

गनीमत रही कि घटना में यात्री बाल बाल बच गए,घटना से इलाके में अफरा तफरी मची हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor