मीडिया में खबर प्रकाशित होने से बौखलाए युवक ने पत्रकार से किया अभद्रता,मारने की दी धमकी

कौशाम्बी,

मीडिया में खबर प्रकाशित होने से बौखलाए युवक ने पत्रकार से किया अभद्रता,मारने की दी धमकी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक खबर को मीडिया में प्रकाशित करने पर बौखलाए दबंग युवक ने पत्रकार को चौराहे पर गाली गलौज करते हुए उसे मारने की धमकी दे डाली। पीड़िता पत्रकार ने इसकी शिकायत कोखराज पुलिस से करते हुए मामले को प्रेस क्लब को भी अवगत कराया है।

कोखराज थाना क्षेत्र के बम्हरौली गांव के रामबाबू श्रीवास पुत्र स्व. मैकूलाल एक दैनिक अखबार के क्षेत्रीय पत्रकार है और वह टेढ़ीमोड़ पर किराए की दुकान लेकर फोटो एवं वीडियोग्राफी का काम करते हैं। उन्होंने ने 16 फरवरी को पलटीपुर के एक पीड़ित का घर गिराए जाने को लेकर उसके द्वारा एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव को दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर खबर प्रकाशित की थी।

खबर के मीडिया में प्रकाशित होने पर दबंग किस्म के युवक टेढ़ीमोड़ निवासी नरेश नाम के युवक ने पहले पत्रकार को फोन कर गाली गलौज करते हुए धमकी दिया। उसके बाद शाम को चौराहे पर पहुंचकर दुकान के पास जाकर पत्रकार को मां, बहन और बेटी की भद्दी भद्दी गाली गलौज करते हुए कहा की जिले में किसी पत्रकार की हिम्मत नहीं की मेरे खिलाफ खबर चलाए। तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे खिलाफ खबर चलने की। मैं तुम्हे औकात में ला दूंगा। यदि मेरे खिलाफ खबर चलाओगे तो जान से हाथ धो बैठोगे, में तुम्हे देख लूंगा। तुम मुझे अच्छी तरह से नहीं जानते हो की में क्या कर सकता हूं।

पीड़ित पत्रकार में दबंग द्वारा गाली गलौज और धमकी दिए की जानकारी प्रेस क्लब के सदस्यों और अध्यक्ष को देकर घटना से अवगत कराया है। इसके साथ ही पीड़ित पत्रकार ने कोखराज पुलिस को घटना के संबंध में शिकायती पत्र देते हुए दबंग के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। जिससे वह समाज के लिए निष्पक्ष पत्रकारिता करता रहे।

घटना की जानकारी होने पर प्रेस क्लब संगठन ने कहा की जनपद के अंदर किसी भी पत्रकार के खिलाफ कोई व्यक्ति यदि गुंडई और दबंगई करता है तो संगठन उसे बर्दाश्त नहीं करेगा। संगठन उसके साथ खड़ा है और उसे न्याय दिलाने के लिए आगे रहेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor