कौशाम्बी में नारकोटिक्स विभाग और पुलिस ने गांजा के साथ 7 अंतरराज्यीय गांजा तस्करो को किया अरेस्ट,59.245 ग्राम गांजा,दो बाइक बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले की सैनी कोतवाली पुलिस टीम, आबकारी एवं ANTF (Anti Narcotics Task Force) बाराबंकी की संयुक्त कार्यवाही में 07 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर अरेस्ट किए गए है,अरेस्ट किए गए गांजा तस्करों के कब्जे से टीम ने 59 किलो 245 ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 15 लाख रू०) बरामद किया है,टीम ने आरोपियों के पास से दो बाइक,एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और 15750 रुपया नगद और 6 मोबाइल भी बरामद किया है।पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा सैनी कोतवाली पुलिस टीम, आबकारी निरीक्षक सिराथू तथा ANTF (Anti Narcotics Task Force) बाराबंकी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर बड़ी कार्यवाही की है। टीम ने सैनी कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड किनारे स्थित एक दुकान पर दबिश दी ,इस दौरान भारी मात्रा में अवैध नशे की सामग्री ( गांजा ) की तस्करी में शामिल 07 आरोपियों को रंगे हाथ अरेस्ट किया गया। अरेस्ट किए गए आरोपियों के कब्जे से कुल 59 किलो 245 ग्राम नाजायज गांजा (अनुमानित कीमत 15 लाख रू0), 02 बाइक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 15750 रुपए नगदी बरामद की है।
गांजा तस्करी में पकड़े गये आरोपियों ने पूछने पर बताया कि यह मकान सुनील जायसवाल पुत्र फूलचन्द्र का है, जिसमें से यह दुकान पंकज त्रिपाठी पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद त्रिपाठी नि० अकबरपुर सिपाह थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी ने किराये पर लिया है, पंकज त्रिपाठी ने ही दुकान पर गाँजा मंगवाया था, अभी वह मौके पर नहीं है। हम लोग इसी में से थोड़ा-थोड़ा गाँजा पंकज से खरीदे है,जिसका रुपये का भुगतान हम लोग पूर्व में पंकज त्रिपाठी को कर चुके हैं। हम लोग अपना अपना माल लेने के लिये यहाँ पर आये थे। हम लोग यह गांजा ले जाकर आस पास के जिलों में एवं मध्यप्रदेश में फुटकर में बेचते है।
पुलिस,आबकारी और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने
संजय त्रिपाठी उर्फ धर्मेन्द्र पुत्र स्व० जगदीश प्रसाद त्रिपाठी, निवासी ग्राम अकबरपुर सिपाह, थाना कड़ाधाम, जनपद कौशाम्बी,सन्दीप कुमार पुत्र अमृतलाल, निवासी ग्राम नेवारी, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी, पंकज विश्वकर्मा पुत्र सोम शर्मा, निवासी मुराईन का पुरवा, जीटी रोड सैनी, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी, रामकुमार सोनकर उर्फ पप्पू पुत्र अमृतलाल, निवासी शहजादपुर, थाना कोखराज, जनपद कौशाम्बी, राहुल यादव पुत्र मनोज यादव, निवासी दुर्गसराय, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़, सुनील जायसवाल पुत्र फूलचन्द्र, निवासी ग्राम मुराईन का पुरवा, जीटी रोड सैनी, थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी, सुनील कुमार पटेल पुत्र परमानन्द पटेल, निवासी मुरली का पुरवा, थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ को अरेस्ट किया है।पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद सभी को लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया गया,जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।








