कौशाम्बी में नारकोटिक्स विभाग और पुलिस का संयुक्त कार्रवाई में 6 अरेस्ट,60 किलो गांजा बरामद,पूछताछ जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नारकोटिक्स विभाग और सैनी पुलिस ने संयुक्त कार्यवाई की है,टीम ने अवैध गांजे का कारोबार करने वालो पर शिकंजा कसा है,सैनी पुलिस और नारकोटिक्स विभाग ने मुखबिर की सूचना पर 60 किलो गांजा के साथ 6 लोगों को अरेस्ट किया है।
सैनी कोतवाली क्षेत्र और कोखराज थाना क्षेत्र से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है,टीम पकड़े गए लोगों से टीम पूछताछ कर रही है,जानकारी मिली है कि जनपद में चल रहे गांजा व्यापार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी,विभाग इसमें लगा हुआ है,जल्द ही इसमें शामिल कई अन्य लोग भी अरेस्ट किए जाएंगे।पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की इस कार्रवाई से गांजा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।







