कॉलेज के अध्यापकों पर 11वीं के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

कौशाम्बी,

कॉलेज के अध्यापकों पर 11वीं के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप,पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के एम०वी० कान्वेंट कोइलहा के अध्यापकों पर 11वीं के छात्र ने मारपीट करने का आरोप लगाया है,पीड़ित छात्र ने पुलिस से मामले कर लिखित शिकायत की है,पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के एम०वी० कान्वेंट कोइलहा की है जहां प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर राम जानकी मंदिर निवासी मूलचन्द्र विश्वकर्मा पुत्र स्व० शिव परसन विश्वकर्मा ने पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनका बेटा प्रत्यूष कुमार कोइलहा रसूलाबाद कौशाम्बी स्थित एम०वी० कान्वेंट में 11 वीं कक्षा का छात्र है। दीपावली पर्व के पहले 17 अक्टूबर 2025 को कुछ बच्चो ने विद्यालय परिसर में पटाखा छुड़ा दिया। जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक चतुर्वेदी और पीटी अध्यापक सिद्धार्थ शुक्ला ने उसके बेटे को पकड लिया।

जिसके अगले दिन 18.10.2025 को प्रार्थना के समय असम्बेली हाल में स्कूल के सभी बच्चो के सामने उनके बेटे को बुला कर पहले लात घुसो से बेहरमी से इतना मारा पीटा जिसके निशान उसके शरीर में साफ तौर पर देखे जा सकते है। इसके बाद प्रधानाचार्य ने उन्हें फोन करके बुलाया और माफी मांगते हुए बताया कि बच्चे ने पटाखा छुडाया है जिस पर उसे दंडित किया गया है।

इस दौरान दोनो शिक्षको ने पैर पकडवा कर उनके बेटे से माफी भी मंगवाई,उसके बाद पुनः क्लास रूम में पीटा गया। जिससे उनका बेटा डरे सहमे होने के साथ अब हतोत्साहित हो गया है कि वह आत्महत्या करने और कभी भी स्कूल न जाने की जिद करने लगा है। वह घर में छुप छुपकर रोता है, जिससे पूरा परिवार भयभीत है कि वह कभी भी किसी प्रकार का आत्मघाती कदम उठा सकता है।

पुलिस ने पीड़ित के पिता के शिकायती पत्र के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor