कौशाम्बी पुलिस की ईमानदार छवि,लौटाया सर्राफा व्यापारी का खोया बैग

कौशाम्बी

सैनी कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुमित आंनद व सहयोगी सिपाही राहुल यादव में पेश की ईमानदारी की मिशाल लोगो मे जमकर की तारीफ ।कड़ाधाम कोतवाली के फरीदगंज के स्वर्णकारोबारी का सोने व चांदी के आभूषणों से भरा बैग जिसमे 59 हजार रुपये नगद भरा हुआ था जो टेडीमोड के पास त्रियुगी पेट्रोल पंम्प पर गिर गया था ।कारोबारी मदन ने जिसकी सूचना सैनी कोतवाली में दी ।कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुमित आंनद व उनके सहयोगी सिपाही ने सीसीटीवी व स्थानीय लोगो से पूछताछ करके कारोबारी का बैग जिसमे चांदी के पायल बिछिया हाफपेटी व सोने की 2 चूड़ियां 4 अंगूठी समेत 59 हजार नगद छानबीन करकर कारोबारी को बरामद करके दिया ।पुलिस की कार्यवाही से कारोबारी व स्थानीय लोगी में उपनिरीक्षक सुमित आनंद व सैनी पुलिस की जमकर तारीफ की।।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor