कौशाम्बी में आयोजित रोजगार मेले 123 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में आयोजित रोजगार मेले 123 अभ्यर्थियों का हुआ चयन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में राजकीय आई0टी0आई0 एवं सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनान्तर्गत जनपद के विकास खण्ड-नेवादा स्थित किसान इण्टर कॉलेज बिगहरा के परिसर में सोमवार को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया।

इस रोजगार मेले 220 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं तीन नियोक्ता कम्पनियों के द्वारा कुल 123 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।

यह जानकारी जिला समन्वयक,कौशल विकास मिशन के0के0 राम ने देते हुए बताया कि रोजगार मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उमेश केशरवानी,जिला मंत्री भाजपा द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा रोजगार मेले में उपस्थित प्रतिभागी अभ्यर्थियों को रोजगार मेले के माध्यम से रोजगार प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया।

जिला समन्वयक,कौशल विकास मिशन ने बताया कि जनपद कौशाम्बी के विकास खण्ड-चायल में 14 फरवरी .2024 को एम0वी0आई0टी0 इंजी0 कॉलेज कोइलहा में एक दिवसीय वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 05 से अधिक नियोक्ता कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग करते हुये 500 से अधिक रिक्तियों के सापेक्ष योग्य अभ्यर्थियों के चयन की कार्यवाही की जायेगी।

जिसमें न्यूनतम् योग्यता हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं आई0टी0आई0/डिप्लोमा उत्तीर्ण तथा कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे अपने समस्त शैक्षिक अंकपत्रों एवं प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर रोजगार पा सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor