कौशाम्बी
यूनाइटेड मेडिसिटी सेंटर अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की मौत ।आपरेशन होने के बाद बच्ची को निकाला अस्पताल से बाहर । अस्पताल के बाहर निकालने के बाद बच्ची की हुई मौत । परिजनों का आरोप डॉक्टरों की लापरवाही से हुई बच्ची की मौत। नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर किया हंगामा । सीओ चायल के साथ जिले के कई थाना की फोर्स मौके पर । पिपरी थाना के रावतपुर गांव में है यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल।