लखनऊ,
प्रयागराज में हादसे में परिवार के 5 लोगो की मौत पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया शोक व्यक्त,
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने प्रयागराज जनपद में सड़क हादसे में हुई जन जानि पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत की शांति की कामना की है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि दुःख की इस घड़ी में सरकार व जिला प्रशासन शोक संतप्त परिजनों के साथ है। परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।