कोखराज ग्राम सभा मे ऑपरेटर लड़ रहा चुनाव,पानी के लिए दो दिन से तरस रहे ग्रामीण

कौशाम्बी

सिराथू तहसील क्षेत्र के कोखराज ग्राम सभा में बनी पानी की टंकी में आपरेटर की लापरवाही और गैर जिम्मेदारी रवैये के चलते लोगो को पीने के पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।दो दिनों से पम्प नही चलाये जाने पर लोग पानी के लिए तरस रहे है।ग्रामीणों का आरोप है कि पम्प चलाने वाला व्यक्ति खुद चुनाव लड़ रहा है जिसके चलते वह पानी नही चला राह है।जबकि कुछ ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव में उसकी स्थिति अच्छी नही होने पर द्वेष वश अजय पटेल नाम का व्यक्ति पानी नही चला रहा है।जबकि यही पहले पम्प चलाता रहा है।ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जलनिगम के एक्सीयन से करनी चाही तो उनका अफ़ोन नही लगा।जिसके बाद ग्रामीणों इसकी शिकायत डीएम से की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor