कड़ा धाम दर्शन कर वापस जा रहे श्रद्धालुओ की बाईक की बाईक से भिडंत,बाइक सवार गंभीर घायल

कौशाम्बी,

कड़ा धाम दर्शन कर वापस जा रहे श्रद्धालुओ की बाईक की बाईक से भिडंत,बाइक सवार गंभीर घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ाधाम कोतवाली क्षेत्र लेहदरी रुकुनपुर मोड़ के पास सोमवार की सुबह दो बाइको में भिड़ंत हो गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कम्प मच गया उन्होंने मामले की सूचना कड़ा धाम पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपने वाहन से घायलों को अस्प्ताल में भर्ती कराया।रायबरेली जनपद के सलोंन थाना क्षेत्र के भोलागंज निवासी मिथुन शुक्ला अपने मामा अरुण तिवारी निवासी जयलालतिवारीकापूरा जनपद प्रतापगढ़ व अवध कुमार प्रजापति निवासी लातिपपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ के साथ सोमवार को कड़ा धाम दर्शन पूजन के लिए आया था।दर्शन पूजन के बाद वह बाइक से घर वापस लौट रहे थे तभी लेहदरी गांव के रुकुनपुर मोड़ के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ऊदल पाल निवासी सौरई बुजुर्ग थाना कड़ा धाम से उनकी टक्कर हो गई।हादसे में बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कड़ाधाम पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची कड़ा धाम पुलिस ने एम्बुलेंस को सूचना देकर मदद मांगी लेकिन जब एम्बुलेंस समय से न पहुंची तो कड़ा धाम पुलिस ने अपने सरकारी जीप से घायलों को सीएचसी कड़ा में भर्ती कराया जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor