पति को ATM नही देने की पत्नी को मिली मौत की सजा,पढ़े क्या है पूरा मामला

कौशाम्बी,

पति को ATM नही देने की पत्नी को मिली मौत की सजा,पढ़े क्या है पूरा मामला,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पति के ATM मांगने पर पत्नी को ATM नही देने की सजा पति ने मौत की दे दी,आरोपी पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर मार डाला और उसकी लाश को फांसी के फंदे से लटका दिया,मौत को सूचना पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने पुलिस को दहेज के लिए मार डालने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।मामला महेवाघाट थाना क्षेत्र के अलवारा गांव का है जहां गुरुवार की शाम को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली थी। वहीं मायके वालों ने तहरीर देकर गला घोंटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के खरौना गांव की सृजना (23) की शादी तीन साल पहले अलवारा निवासी सुनील कुमार के साथ हुई थी। पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था। गुरुवार को सुनील ने पत्नी सृजना से एटीएम मांगा। एटीएम देने से उसने इनकार कर दिया तो सुनील झगड़ा करने लगा। पत्नी को मारपीट कर वह मवेशियों को खोलकर खेतों की ओर चला गया। गुरुवार की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में सृजना की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी तो वह भागकर आए। मामले में मृतका के भाई लवलेश कुमार ने हत्या का आरोप लगाया और पति सुनील कुमार, ससुर गिरिजा, देवर अनिल, सास रामसरनी, ननद पूजा के खिलाफ दहेज में एक लाख रुपया न मिलने पर गला घोंटकर मार डालने की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है। महिला की मौत से परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है।दहेज हत्या की तहरीर देते हुए लवलेश ने पुलिस को बताया है कि बहन को ससुराली लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। वह नकद एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। बताया कि 9 जुलाई को उसके भाई राजा ने बहन के खाते में 25 हजार रुपया भेजा भींथा। इसी रुपये को निकालने के लिए वह एटीएम मांग रहा था, जिसको लेकर कहासुनी हुई और हत्या कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor