कौशाम्बी,
अनियंत्रित डंफर ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा,बाल बाल बचे लोग,हाइवे पर लगा जाम हटाने में जुटी पुलिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नेशनल हाइवे पर एक डंफर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया,गनीमत रही की कोई वाहन अथवा आदमी चपेट में नही नही आया,ट्रक के हाइवे में दुर्घनाग्रस्त होने से जाम लग गया,सूचना पर पहुंची पुलिस जाम हटाने में जुट गई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के मूरतगंज की है जहा एक दमदार ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया,डिवाइडर पर ट्रक के चढ़ जाने से बड़ा हादसा होने से बच गया,वही हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया,सूचना पर पहुंची मूरतगंज चौकी पुलिस हाइवे पर लगे जाम और भीड़ को हटाने में जुट गई है।









