गजब:स्टेट बैंक में सुरंग बनाकर करोड़ो का सोना उड़ा ले गए चोर,रुपया का स्ट्रॉन्ग रूम छुआ तक नही

कौशाम्बी,

गजब:स्टेट बैंक में सुरंग बनाकर करोड़ो का सोना उड़ा ले गए चोर,रुपया का स्ट्रॉन्ग रूम छुआ तक नही,

यूपी के कानपुर में चोरों ने गजब की चोरी कर डाली,चोरो ने स्टेट बैंक में ही सुरंग बनाकर वहाँ लॉकरों में बंद लोगों का रखा हुआ करोडों रुपये का सोना लूट ले गए। चोरी की इस बड़ी घटना से बैंककर्मी व पुलिस भी आश्चर्यचकित है कि चोरों ने कैश चेस्ट को टच तक नहीं किया।सुबह चोरी की वारदात बैंक कर्मियों को पता चली तो पुलिस को सूचना दी गई। मौक़े पर पहुँची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जांच शुरू कर दी।

मामला कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक की भौती शाख़ा का है, बैंक में हुई इस बड़ी चोरी की घटना ने पुलिस की सुरक्षा और कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है।

गौरतलब है कि जिस स्थान पर बैंक है, वहाँ सर्दियों की रातों में शाम होते ही जल्दी सन्नाटा पसर जाता है, जिसका चोरों ने लाभ उठाया।शुक्रवार की सुबह बैंक कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर बैंक गये तो उन्होंने बैंक में चोरी की घटना का पता चला। बैंक कर्मचारियों ने इस बात की जानकारी तुरन्त पुलिस को दी, थोड़ी ही देर में पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँची और चोरी की घटना का जायज़ा लिया।

इस दौरान फोरेंसिक टीम ने स्ट्रांग रूम से कुछ फिंगर प्रिंट भी लिये।कानपुर पुलिस का कहना है कि “बैंक और बैंक के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं, और चोरों को पकड़ने के लिये पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गयी हैं, जल्द ही चोरों को पकड़कर चोरी की इस घटना का ख़ुलासा किया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor