कौशाम्बी,
घर पर बल्ब लगाते समय अचानक आई बिजली, बिजली की चपेट में आने से युवक की झुलसकर हुई मौत,दो झुलसे
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर पर बल्ब होल्डर ठीक करते समय अचानक बिजली आने से युवक करंट की चपेट में आ गया और उसकी झुलसकर मौत हो गई,जबकि युवक को बचाने आए दो अन्य लोग भी झुलस गए है,जिनका इलाज चल रहा है।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दारानगर के शादीपुर गांव की है जहा कल्लू नाम का युवक अपने घर पर बिजली चली जाने के बाद बल्ब और होल्डर सही कर रहा था तभी अचानक बिजली आ गई और युवक करंट की चपेट में आ गया,युवक को करंट लगता देख दो अन्य लोग उसे बचाने आए और वह भी करंट में चिपक गए और झुलस गए।
करंट की चपेट में आए तीनो लोगो को अस्पताल ले जाया गया जहा कल्लू को डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो का इलाज चल रहा है,वही कल्लू की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।








