प्रयागराज,
अडानी और अंबानी को लेकर जे0पी0सी0 जांच के लिए ई0ड़ी0 ऑफिस का कांग्रेसियों ने किया घेराव,
यूपी के प्रयागराज में देश के प्रधानमंत्री के अभिन्न मित्र अडानी और अंबानी के खिलाफ ई0ड़ी के द्वारा लगातार गलत कृतियों पर जांच ना करना और मोदी सरकार के द्वारा पूंजीपति मित्रों को शह देने के खिलाफ काँग्रेस पार्टी ने ईडी आफिस का घेराव किया, जिसमें कौशाम्बी जिले का नेतृत्व जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने किया !
कौशाम्बी जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूंजीपति मित्र अडानी अंबानी भ्रष्टाचार में लिप्त है,इसमें से भी पीएम मोदी की संलिप्तता बताई जा रही है, पर देश में इन पूजी पतियों का पूरी तरह से कब्जा हो चुका है,आम नागरिक, किसान ,युवा, छात्र परेशान है, इस पर भाजपा सरकार का ध्यान नहीं जाता है, भाजपा सरकार निरंकुश हो गई है, यह अपने पूंजीपति मित्रों के खिलाफ नहीं जा सकती, जो कि लोकतंत्र के खिलाफ है। जिलाध्यक्ष नेतृत्व में ई0ड़ी0 ऑफिस प्रयागराज का घेराव किया गया !
मंडलीय घेराव में पूर्व विधायक विजय प्रकाश, चायल विधानसभा प्रत्याशी तलत अजीम,रवि पासी, नैयर रिजवी, मोहम्मद अकरम ,श्याम मूर्ति त्रिपाठी ,छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी ‘आजाद’ दीपक पाण्डेय ‘बाबु’ ,राम बहादुर त्रिपाठी, रामसूरत रैदास, फौजिया, रजिया बेगम, नुरुत जमा ,फरमान अहमद, निक्की पाण्डेय, राज नारायण पासी ,सत्येंद्र प्रताप सिंह , समर कोहिलहा ,असग़र मदनी, नसीमुद्दीन ,शाहरुख ,मोहम्मद असलम, आरिज अहमद, अब्बान, राम प्रकाश पांडा, लगभग सैकड़ो की संख्या में कौशांबी कार्यकर्ता उपस्थित रहे