बालू लदे खड़े डंफर से टकराई तेज रफ्तार ट्रक,ट्रक में केबिन के उड़े चीथड़े,ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक की मौत, क्लीनर गंभीर घायल

कौशाम्बी,

बालू लदे खड़े डंफर से टकराई तेज रफ्तार ट्रक,ट्रक में केबिन के उड़े चीथड़े,ट्रक के केबिन में फंसे ट्रक चालक की मौत, क्लीनर गंभीर घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे कर तैयार फटने के चलते खड़े बालू लदे हुए डंफर ट्रक में पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की भिड़ंत हो गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के केबिन के चीथड़े उड़ गए,ट्रक के केबिन में ट्रक चालक और क्लीनर गंभीर घायल हो गए और केबिन में ही फंस गए,जिन्हे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने बाहर निकाला और इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा,जहा ट्रक चालक जो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया जबकि क्लीनर का इलाज चल रहा है।

घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमासिन के पास नेशनल हाइवे की है जहा राजस्थान से माल लौड़कर झारखण्ड जा रहा तेज रफ्तार ट्रक टायर फटने के चलते हाइवे पर खड़े डम्फर मे टकरा गया,टक्कर में ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया,हादसे में ट्रक चालक सुखदेव पुत्र जगलाल यादव निवासी थाना- बगोदर झारखण्ड की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि क्लीनर भोला यादव पुत्र बाबू लाल यादव निवासी कारगालो थाना – विष्णुगढ़,जिला- हजारी बाग, झारखण्ड गंभीर घायल है,जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया,पुलिस ने ट्रक को किनारे कराकर हाइवे के जाम को क्लियर किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor