भवंस मेहता महाविद्यालय में NCC कैडेट्स ने आतंकवाद एवं पाकिस्तान कर चल रही एयर स्ट्राइक पर किया मंथन

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय में NCC कैडेट्स ने आतंकवाद एवं पाकिस्तान कर चल रही एयर स्ट्राइक पर किया मंथन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी ने नेशनल कैडेट कोर (NCC) के कैडेट्स ने भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानो पर किए गए एयर स्ट्राइक पर विचार मंथन किया।

महाविद्यालय NCC अधिकारी डॉ.दीपक कुमार ने सभी कैडेटों को भारतीय सेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होंने यह कहा कि यह एयर स्ट्राइक आतंकवाद के जड़ पर प्रहार है। इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी के प्रोफेसर डॉ . सी. पी.श्रीवास्तव जो भूतपूर्व वायु सैनिक भी है , अपने सैन्य जीवन के बारे में कैडेटों को बताया । उन्होंने कहा की NCC कैडेट्स को अपने जीवन में अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा को अपनाना चाहिए । उन्हें देश के लिए अपना सर्वस्व त्याग करने की भावना रखनी चाहिए तथा परिवार और समाज को देशभक्ति के भाव से जोड़कर राष्ट्रधर्म में योगदान देना चाहिए।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रबोध श्रीवास्तव ने देश के वीर सैनिकों की अदम्य वीरता की सराहना की और छात्र- छात्राओं को अपने हृदय में देशभक्ति की भावना जगाए रखने की बात कही।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी, प्रो. सतीश चंद्र तिवारी, प्रो. श्वेता यादव , प्रो. विमलेश सिंह यादव , प्रो. योगेश मिश्रा , डॉ. धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी , डॉ. राहुल राय , डॉ. मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor