उपायुक्त स्वत: रोजगार ने सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में कराया भर्ती,पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों को फल किया वितरित

कौशाम्बी,

उपायुक्त स्वत: रोजगार ने सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में कराया भर्ती,पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती बच्चों को फल किया वितरित,

यूपी के कौशाम्बी उपायुक्त स्वत: रोजगार सुखराज बंधु ने ग्राम पंचायत बरलहा के 02 सैम बच्चों के अभिभावक को मोटीवेट कर उन्हें पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया और वहां पर भर्ती बच्चों को फल भी दिया।

CDPO मंझनपुर रेनू वर्मा ने अवगत कराया है कि बरलहा में आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरला ने वजन और लंबाई लेने के उपरांत रोहित पुत्र संतोष तथा अयांश पुत्र कड़ेदीन सैम की श्रेणी में पाये गये, जिन्हें आंगनवाड़ी कार्यकत्री के साथ-साथ ग्राम सभा के लिए नामित नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वत: रोजगार के प्रयास से पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया।

इसी प्रकार नगर पंचायत अझुवा के आंगनबाड़ी केंद्र अजमतपुर की आंगनवाड़ी कार्यकत्री माया सिंह ने भी सैम श्रेणी में चिन्हित 03 बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराया। इस समय पोषण पुनर्वास केंद्र में कुल 08 बच्चे भर्ती हैं, जिन्हें मौके पर फल का वितरण भी किया। सभी अभिभावकों से आग्रह किया गया कि 14 दिन रुक कर अपने बच्चों का अच्छी प्रकार से उपचार कराये, जिससे बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो सके। स्वस्थ होने के उपरांत बच्चों को फालोअप के लिए पोषण पुनर्वास केंद्र जरूर लेकर आए, जिससे बच्चा पूरी तरह कुपोषण से मुक्त हो सके

उपायुक्त स्वत: रोजगार ने अवगत कराया कि आकांक्षी विकासखंड मंझनपुर के बरलहा और अगियौना ग्राम पंचायत का नोडल नामित किया गया है। उनका पूर्ण प्रयास है कि इन गांवों में कोई भी बच्चा सैम न होने पाये और न ही कोई एच.आर.पी. महिला रहे। कमजोर बच्चों को पोषण से युक्त सामग्री का वितरण किया गया,जो कुपोषण दूर करने में एक सराहनीय पहल है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor