प्रभारी मंत्री ने VB जीरामजी की बताई उपलब्धियां,बोले सोने के चम्मच और चांदी की थाली में खाना खाने वाले गरीबों की समस्या क्या जाने,बोले बांग्लादेशी और पाकिस्तानी को देश में नहीं रहने देंगे

कौशाम्बी: प्रभारी मंत्री ने VB जीरामजी की बताई उपलब्धियां,बोले सोने के चम्मच और चांदी की थाली में खाना खाने वाले गरीबों की समस्या क्या जाने,बोले बांग्लादेशी और पाकिस्तानी को देश में नहीं रहने देंगे,

उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह रविवार को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर कौशाम्बी पहुंचे। प्रभारी मंत्री ने मां शीतला अतिथि गृह, सयारा सिराथू में जिले की कोर कमेटी के साथ बैठक की। उसके बाद अधिकारियों के साथ विकास व अन्य कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की और योजनाओं की प्रगति जानी।

VB जीरामजी योजना के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता कर बताया कि पूर्व के सरकारों ने मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी दे रही थी,लेकिन 100 दिन का काम नहीं देने पर मजदूरों को कोई भत्ता नहीं देती थी,लेकिन भाजपा की नरेंदे मोदी सरकार अब गांव में मजदूरों को 125 दिन का काम देगी और 125 दिन का काम नहीं दे पाने पर उन्हें उतने दिनों का बेरोजगारी भत्ता भी देने की गारंटी दे रही है।

प्रभारी मंत्री ने कांग्रेस के 11 सालों में मनरेगा के तहत 100 दिन का रोजगार नहीं देने के आरोप के सवाल पर बताया कि कांग्रेस की सोने के चम्मच और चांदी की थाली में खाना खाने वाले लोगों के आरोपों से हम विचलित नहीं है,हम जनकल्याण का कार्य करने वाले है।

प्रभारी मंत्री ने SIR में गड़बड़ी के सवाल पर बताया कि SIR बिल्कुल सही हुआ है,इसमें जो भी गड़बड़ी करेगा उसे जेल भेजा जाएगा,SIR का उद्देश्य है कि देश में कोई बांग्लादेशी नहीं रह पाए,कोई पाकिस्तानी नहीं रहने पाए, उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी चाहती है कि उनका मतदाता बढ़ जाए,समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव चाहते है कि उनका मतदाता बढ़ जाए,कांग्रेस पार्टी चाहती है कि उनका मतदाता बढ़ जाए,चाहे देश रहे या मिट्टी में मिल जाए।लेकिन हमारे प्रधानमंत्री देश को मिट्टी में मिलने नहीं देंगे।

मनरेगा को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा मारेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता आज एक दिन का उपवास रखने के सवाल पर बताया कि पानी के बिना कोई एक दिन नहीं रह पाएगा कांग्रेसी,अन्न के बिना कांग्रेस के लोग कितने दिन रह पाएंगे,वह और दिनों तक उपवास रख ले लेकिन कुछ नहीं होगा।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor