कौशाम्बी: कौशाम्बी में ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग का एक शातिर अरेस्ट,लाखों की ड्रग्स बरामद,पुलिस अन्य साथियों की तलाश में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में ड्रग्स का कारोबार बहुत फल फूल रहा है,कोखराज थाना पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई करने वाले गैंग के एक शातिर को अरेस्ट किया है,पुलिस ने ड्रग्स तस्कर के पास से 147 ग्राम सफेद पाउडर नशीला पदार्थ बरामद किया है,बरामद नशीला पड़ते MDMA बताया का रहा है,अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत लाखों में बताया जा रही है।पुलिस आरोपी के खिलाफ लिखापढ़ी में जुटी हुई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड का है जहा कही जाने के फिराक में खड़े एक ड्रग्स तस्कर संदीप कुमार रजक निवासी भदवा थाना कोखराज को अरेस्ट कियाभाई,पुलिस ने आरोपी के पास से 147 ग्राम सफेद पाउडर नशीला पदार्थ बरामद किया है,बरामद नशीला पड़ते MDMA बताया का रहा है,अंतरराष्ट्रीय बाजार में ड्रग्स की कीमत लाखों में बताया जा रही है।
बरामद ड्रग्स MDMA (3,4-मिथाइल एनीडियोक्सी मेथामफेटामाइन) बताया जा रहा है,जिसे आमतौर पर टैबलेट और क्रिस्टल के रूप में देखा जाता है,एक कार्बनिक योगिक है। वांछित प्रभावों में परिवर्तित संवेदनाएं, बढ़ी हुई ऊर्जा, सहानुभूति और आनंद शामिल हैं। जब मुंह से लिया जाता है, तो प्रभाव 30 से 45 मिनट में शुरू होता है और 3 से 6 घंटे तक रहता है।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह लवकुश नाम के युवक के साथ इसको केमिकल के माध्यम से परिवर्तित कर इसकी सप्लाई करता है,इसमें बहुत अधिक नशा होता है।वह इसे कई लोगों के हाथों थोक और फुटकर में बेचता है और अच्छा मुनाफा कमाता है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया अहि और उच्च अधिकारियों को सूचना देते हुए विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।








